उदयपुर से एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तलाकशुदा महिला ने एक डॉक्टर पर यौन शोषण और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। सलुंबर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में खाना बनाने का काम करने वाली महिला ने आरोप लगाया कि डॉक्टर आमिर मेडिन ने उसका यौन शोषण किया और उसे बुर्का पहनने व धर्म बदलकर शादी करने के लिए मजबूर करने लगा। जब महिला ने इसकी शिकायत दूसरे डॉक्टर नितिन शाह से की तो उन्होंने भी कोई मदद नहीं की। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।