राजस्थान में धर्मांतरण कानून पर सियासी घमासान के बीच अजमेर में शादी के नाम पर धर्मांतरण को लेकर एक मामला गरमा गया है. एक युवती के परिवार ने शादी के नाम पर धर्मांतरण का आरोप लगाया है. साथ ही प्रशासन से मामले में कार्रवाई करके युवती वापस लाने की मांग की है. उधर मामले को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने भी गंभीर बताया है. उनका कहना है कि राजस्थान में हाल ही में लागू किए गए नए धर्मांतरण कानून के अनुसार, किसी भी हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन तय प्रक्रिया के बिना नहीं किया जा सकता है. पीड़िता की मां ने जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी तीन महीने पहले नाराज होकर घर से निकल गई थी और अब एक मुस्लिम युवक के साथ रहने की बात सामने आ रही है. शिकायत में दावा किया गया है कि विवाह और साथ रहने की प्रक्रिया नियम अनुसार नहीं की गई और बेटी पर दबाव डाला जा रहा है.