Religious Conversion Case: भरतपुर में रविवार को सेवर थाना क्षेत्र के विजय अस्पताल के पीछे एक मकान में प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी. पड़ोसियों ने इसकी सूचना बजरंग दल को दी. आरोप था कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा है. जानकारी मिलते ही बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए, और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे. इतने में पुलिस पहुंच गई. मुख्य आयोजक वहां से भाग निकले. पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है. #Bharatpur #ReligiousConversion #BajarangDal #PrayerMeet #PoliceInvestigation #Dharmantaran #BharatpurNews #Controversy #SevarThana #VijayHospital