Tiger Rescue Operation : दौसा में बाघ का आतंक! दिनभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन नाकाम

  • 5:13
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2025

दौसा (Dausa) के बांदीकुई में टाइगर (Tiger) की दहशत बरकरार है. बीते दिन सरिस्का से यहां बाघ आ गया था. काफी मशक्कत के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन सफल नहीं हुआ. करीब 8 घंटे तक ऑपरेशन चलने के बाद रेस्क्यू टीम ने किया प्रयास नहीं मिल सकी सफलता जबकि अंधेरे के चलते रोक दिया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) के लिए रणथंभौर, सरिस्का, जयपुर सहित दौसा वन विभाग की टीम ने सरकारी स्कूल में डेरा डाल दिया है.

संबंधित वीडियो