Rising Rajasthan 2024 Updates: आज (9 दिसंबर) से जयपुर में तीन दिवसीय 'राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल समिट' का आगाज़ होगा. सुबह 10:15 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी JECC में समिट का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत भाषण से शुरुआत होगी. इसके बाद पीएम मोदी का संबोधन होगा. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पीएम के सामने राजस्थान के विकास कार्यों का ब्यौरा रखेंगे . मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अगले 5 वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करके 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य है. #RisingRajasthan2024 #GlobalSummit #PMModi #BhajanLalSharma #RajasthanEconomy #RajasthanGrowth #JaipurSummit #RajasthanDevelopment #JECCJaipur #RajasthanSummit #EconomicGrowth #ModiSpeech #RajasthanVision #350BillionTarget #RisingRajasthan #SummitInauguration #FutureOfRajasthan #RajasthanPolitics #GlobalEvent