Rajasthan Diwas: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि उनकी सरकार प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए संकल्पबद्ध है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब निवेशकों से सीधे सुझाव और शिकायतें लिखित में मांगी जा रही हैं, जिससे उनकी हर समस्या का समाधान किया जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे अधिकारियों की जानकारी होनी चाहिए जो काम में लापरवाह हैं या निवेशकों की समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे सरकार को वास्तविक स्थिति का पता चलेगा और निवेशकों की समस्या का त्वरित समाधान किया जा सकेगा.