Flood-Landslide से रास्ता बंद, Helicopter से Exam Center पहुंचे Balotra के छात्र! | Viral Video

  • 2:13
  • प्रकाशित: सितम्बर 07, 2025

उत्तराखंड में जारी भारी बरसात से जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. भारी बार‍िश और भूस्खलन से सड़कें टूट चुकी हैं. ऐसे में आवागन प्रभावित हो चुका है. राजस्थान के बालोतरा के रहने वाले चार छात्रों ने रास्ता बंद होने पर हेलीकॉप्टर से परीक्षा केन्द्र पहुंचे. चारों छात्र उत्तराखंड के हल्द्वानी से मुनिसियारी तक हेलीकॉप्टर से गए. परीक्षा देकर वापस हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी पहुंचे. 

संबंधित वीडियो