Kota Road Construction Delay: राजस्थान के कोटा में पिछले 7 महीनों से खुदी सड़कों पर सीवरेज लाइन की कार्यवाही अभी तक क्यों नहीं शुरू हो पाई, यह सवाल स्थानीय निवासियों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। कई इलाकों में सड़कों के खुदे होने से न केवल यातायात में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, बल्कि गंदगी और स्वास्थ्य समस्याएं भी बढ़ रही हैं। #KotaNews #SewerLineIssue #RoadWorkDelay #KotaDevelopment #MunicipalProblems #KotaResidents #SewerageSystem #KotaPublicIssues #RoadConstructionKota #RajasthanNews