Congress Protest in Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा का बजट (Budget) सत्र चल रहा है. इस बीच भारी हंगामा भी जारी है. कांग्रेस (Congress) के विधायकों का धरना आज चौथे दिन भी लगातार जारी है. शनिवार को सरकार के दो मंत्री कांग्रेस विधायकों से बातचीत के लिए गए थे, लेकिन बात नहीं बनी. कांग्रेसी विधायकों का आरोप है कि सत्ता पक्ष विपक्ष को दबा रहा है और सरकार सदन चलाने की इच्छुक नहीं है. #RajasthanPolitics #balmukundacharya #balmukund #CongressProtestagainstGovernment #VidhanSabha #RajasthanHindinews #sachinpilot #sachin #viralvideo