Ajmer Dargah और Sambhal Controversy पर Sachin Pilot का बड़ा बयान | Rajasthan News

  • 1:56
  • प्रकाशित: दिसम्बर 04, 2024

Sachin Pilot News: कांग्रेस(Congress) के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक(tonk) से विधायक सचिन पायलट(Sachin Pilot) बुधवार को टोंक विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे. टोंक पंहुचने पर पायलट का कांग्रेस जिलाध्यक्ष ले नेतृत्व में बरौनी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट का स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पायलट ने अजमेर दरगाह(Ajmer Dargah) मामले पर कहा कि "इसको खोदो वो निकलेगा, उसको खोदो वो निकलेगा. यहां टाबरों को नौकरी मिल नहीं रही और इनको खुदाई की लग रही है"

संबंधित वीडियो