Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने शनिवार सुबह जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS Hospital Jaipur) में जाकर भांकरोटा हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना. साथ डॉक्टरों से उनके इलाज से संबंधित जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की और उन्हें आश्वासन दिया कि मुश्किल समय में वे उनके साथ हैं. करीब 45 मिनट बाद सचिन पायलट अस्पताल से बाहर आए और मीडिया से बातचीत की.