Chittorgarh News: श्री सांवलिया सेठ का मंदिर देश के प्रमुख मंदिरों में शामिल है...श्री सांवलिया सेठ का मंदिर न केवल धार्मिक महत्व रखता हैं बल्कि वास्तुकला और इतिहास के दृष्टिकोण से भी ये मंदिर काफी खास है...यहां हर दिन हजारों लोग दर्शन करने आते हैं और हर महीने करोड़ों रुपय, सोना-चांदी और विदेशी मुद्राएं चढ़ावे में आती हैं...और यहां के दान पात्र में करोड़ों रुपये की राशि का चढ़ावा चढ़ता है...व्यापारी भी श्री सांवलिया सेठ को अपने व्यापार में साझेदार बनाते हैं...और मुनाफा होने पर यहां चढ़ावा चढ़ाने आते हैं...पहले चरण की गिनती में 12 करोड़ 10 लाख रुपए की दान राशि की गिनती हो चुकी है...क्या है इस मंदिर की खासियत और मान्यताएं देखिए हमारी इस रिपोर्ट में... #sanwaliyasethji #chittorgarh #breakingnews #rajasthanhindinews #ndtvrajasthan #rajasthannews