SC Decision On Stray Dogs: आवारा कुत्तों के मामले पर SC ने दिया आदेश, देशभर में लागू होंगे ये नियम

  • 9:57
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2025

Supreme Court On Street Dogs: दिल्ली NCR में आवारा कुत्तों के मामले पर डॉग लवर्स की बड़ी जीत हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने पकड़े गए आवारा कुत्तों को टीका लगातर वापस उसी इलाके में छोड़ने का आदेश दिया है, जहां से उनको पकड़ा गया था. बता दें कि यह फैसला तीन जजों की बेंच ने फैसला सुनाया है. जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच ने डॉग लवर्स के हित में यह फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने ईवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजने वाले अपने ही आदेश को बदल दिया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने पुराने फैसले में कुछ बदलाव किए हैं. #SupremeCourt #breakingnews #StrayDogs #StreetDogs #sc #latestnews

संबंधित वीडियो

Barmer_SPL_Raj_1130
10:27
अक्टूबर 06, 2025 23:39 pm IST
7pm_baswara_raj
2:34
अक्टूबर 06, 2025 22:07 pm IST