SDM Hanuman Ram Jail: राजस्थान में एक राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को जेल भेज दिया गया है. SOG ने RAS अधिकारी हनुमान राम जो जैसलमेर के फतेहगढ़ में SDM पद पर पदस्थापित है. लेकिन लेकिन SOG की टीम ने बुधवार (9 अप्रैल) को डिटेन कर जयपुर ले आई थी. वहीं, 10 अप्रैल को कोर्ट में पेशी के बाद SOG को एक दिन की रिमांड मिली थी. लेकिन SDM से पूछताछ के लिए SOG को 7 दिन की रिमांड मिली थी. वहीं अब पूछताछ पूरी होने के बाद फिर से SDM हनुमान राम को कोर्ट में पेश किया गया. तो कोर्ट ने SDM को जेल भेज दिया है. #sdmhanuman #sipeperleak #rajasthannews #peperleak #sog #viralvideos