यपुर में सप्त शक्ति कमांड द्वारा 10 और 11 नवंबर को दो दिवसीय 'सिक्योरिटी सिनर्जी सेमिनार' का आयोजन किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण सेमिनार में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विशेषज्ञ और नीति-निर्माता गहन विचार-विमर्श करेंगे। 'होल ऑफ नेशन अप्रोच' को कवर करने के उद्देश्य से यह आयोजन सैन्य और नागरिक संस्थानों के सहयोग से किया जा रहा है। सेमिनार में आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एचएस वाही और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।