राजस्थान (Rajasthan) का एक ऐसा कृष्ण मंदिर (Krishna Temple) जहां करोड़ों रुपए का खजाना निकला हैं, यह मन्दिर जो इन दिनों चढ़ावे की राशि को लेकर सुर्खियों में हैं. यह मंदिर है चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) स्थित श्री सांवलिया सेठ (Shri Sanwalia Seth). मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम में अब तक रिकॉर्ड तोड़ करीब 22 करोड़ रुपए चढ़ावे की गिनती हो चुकी है. पिछले महीने 30 नवंबर को राजभोग आरती के बाद मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी, मन्दिर मण्डल के अध्यक्ष और सदस्यों की मौजूदगी में भंडार खोला गया था. भंडार खुलने के बाद पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए के नोटों की गिनती की गई. दूसरे चरण में 3 करोड़ 60 लाख रुपए, तीसरे चरण में 4 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपए और चौथे चरण की दानराशि की गिनती में 2 करोड़ 73 लाख 90 हजार रुपए के नोटों की गिनती की गई. गुरुवार को पांचवें चरण की गिनती शुरू होगी.