SI Bharti Exam Cancelled: जयपुर में राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा SI भर्ती परीक्षा 2021 रद्द किए जाने के बाद सफल अभ्यर्थी परिजनों के साथ शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन ट्रेनी SI उम्मीदवारों का आरोप है कि कुछ "फरेबी" की वजह से ईमानदारी से मेहनत करने वालों के साथ अन्याय हो रहा है। वे सरकार से सवाल कर रहे हैं कि उनकी 5 साल की मेहनत पर पानी क्यों फेरा जा रहा है। डोटासरा और अन्य नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं, साथ ही पूछा जा रहा है कि जब 2021 में ही पेपर लीक की जानकारी थी तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई।