SI Exam 2021 cancelled: राजस्थान में एक बड़े सियासी घमासान के बीच कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इसे संघर्ष और सत्य की जीत बताया। हालांकि, इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल पर जमकर निशाना साधा। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि बेनीवाल 'खोखले' हो चुके हैं और 'मर्यादा' में नहीं रहते। उन्होंने बेनीवाल के संघर्ष को खोखला बताते हुए कई व्यक्तिगत आरोप भी लगाए और भविष्य में कई बड़े खुलासे करने का संकेत दिया।