SI Paper Leak Case: राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को लेकर शुक्रवार (11 जुलाई) को राजस्थान हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति समीर जैन ने सरकार और जांच एजेंसियों की कार्यशैली पर तीखी टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि हम राजस्थान की जनता को पेपर लीक से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते हैं. अदालत ने साफ कहा कि एक तरफ सरकार यह कह रही है कि भर्ती को रद्द करने का फैसला फिलहाल जल्दबाज़ी होगा. वहीं दूसरी ओर वह यह भी मान रही है कि पेपर लीक में आरपीएससी सदस्यों और कोचिंग माफिया की मिलीभगत रही है. ऐसे में सरकार का यह रवैया दोहरा मापदंड दिखाता है.