Sikar Honey Trap Case: राजस्थान के लोग इन दिनों खौफ के साये में जी रहे हैं. वजह है हनीट्रैप (Rajasthan Honeytrap) का गंदा खेल. अलग-अलग जगहों पर ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां लोगों को जाल में फंसाकर उनसे रकम ऐंठ ली गई. 64 साल के बुजुर्ग को सोशल मीडिया पर जान-पहचान कर अपने जाल में फंसाया और फिर उनसे 12.90 लाख रुपए ऐंठ लिए. इस मामले में हनीट्रैप गेम की मास्टरमाइंड रेणुका चौधरी पुलिस के हत्थे चढ़ गई है. उसके साथ ही दो अन्य महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. तीन आरोपी अभी भी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. ये मामला सीकर जिले के धोद थाना इलाके का है. इससे पहले लक्ष्मणगढ़ इलाके के एक चिकित्सक को भी हनीट्रैप के जाल में फंसाया गया था. #sikarhoneytrapcase #latestnews #viralvideo #rajasthan #crimenews