Sikar News: नीट परीक्षा में नंबर कम आने पर सीकर की रहने वाली एक 20 साल की लड़की 25 जुलाई को घर छोड़कर बिना बताए चली गई. करीब एक महीने तक परिजन और पुलिस उसकी तलाश करते रहे. इसके बाद लेह में तैनात आर्मी के ऑफिसर पिता ने भी मीडिया से रूबरू होते हुए सीकर पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े किए थे और लड़की को तलाश करने की गुहार लगाई थी. हालांकि करीब एक महीने बाद 27 अगस्त को सेना के ऑफिसर की बेटी को पुलिस ने अमृतसर के गोल्डन टेंपल में दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.