Sikar News: रींगस उपखंड के सबसे बड़े पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उस समय शर्मनाक दृश्य देखने को मिला जब भामाशाह सम्मान समारोह के तुरंत बाद शिक्षकों के बीच विवाद हो गया. समारोह में टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने को लेकर असहमति इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. विद्यालय के कृषि विज्ञान व्याख्याता श्रवण सिंह थोरी ने आरोप लगाया कि विद्यालय के प्राचार्य विजय गुप्ता सहित कुछ अन्य अध्यापकों ने उनके साथ मारपीट की.