Sikar News: सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में दुकानदारों और श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की घटना को लेकर थाना परिसर में समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी ने की। बैठक में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और नगर के इंतजाम को लेकर चर्चा की गई। एसडीएम ने घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ सलीके से पेश आनी चाहिए. वहीं बीजेपी नेता ने भी घटना की निंदा की. उधर व्यापारियों का कहना है कि घटना के लिए दोनों पक्ष जिम्मेदार है. भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी को मिलकर ठोस कदम उठाना चाहिए.