Amaira Suicide Case: जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में छात्रा अमायरा की मौत का मामला 12 दिन बाद भी इंसाफ का इंतजार कर रहा है। जांच समिति ने अभी तक अपनी रिपोर्ट पेश नहीं की है। आज कलेक्ट्रेट में इस मामले को लेकर फिर से एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें NCPCR की डॉक्टर मधुलिका और दीप्ति बेहल, जिला कलेक्टर, डीसीपी, एसीपी और शिक्षा व चिकित्सा विभाग के अधिकारी शामिल हुए। टीम ने इससे पहले अमायरा के परिजनों से मुलाकात की थी और स्कूल का भी जायजा लिया था। मीटिंग खत्म हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस निर्णय सामने नहीं आया है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि स्कूल प्रशासन इस पूरे मामले पर चुप्पी क्यों साधे हुए है? कब मिलेगा अमायरा को न्याय और कब होगी दोषियों पर कार्रवाई?