माउंट आबू और आबू रोड के बीच का मुख्य मार्ग भारी बारिश के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. 20 नंबर पिलर के पास दीवार टूटने और झरड़िया झरने के पास सड़क पर बड़ा पत्थर गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है. प्रशासन ने खतरनाक स्थानों पर बैरिकेडिंग कर दी है और यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की है. माउंट आबू में फंसे पर्यटकों को छोटी गाड़ियों से निकाला जा रहा है, जबकि भारी वाहनों और रात 8 बजे के बाद किसी भी गाड़ी की एंट्री बंद कर दी गई है. सिरोही जिले में रेड अलर्ट जारी है और नदी-नाले उफान पर हैं. देखें तस्वीरें और जानें क्या है प्रशासन की तैयारी और पर्यटकों के लिए नई एडवाइजरी.