Sirohi News: सिरोही जिले में एक दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन एक्शन(Administration Action) में आया है। गांव में एक खुले कुएं में चार साल के बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे के बाद तहसीलदार ने अधिकारियों को कुएं का सर्वे करने और खुले कुएं को ढकने का आदेश दिया गया है