जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने 6 मरीजों की जान ले ली. लेकिन इस हृदय विदारक घटना के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है. ट्रॉमा इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने आग लगने से एक महीने पहले, उच्च अधिकारियों को तीन बार पत्र लिखकर बड़े हादसे की आशंका जताई थी.