SMS Hospital Fire: | SMS अस्पताल की घटना पर Health Minister Gajendra Singh Khinvsar ने दिया जवाब |

  • 13:00
  • प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2025

Fire Jaipur SMS Hospital: स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि घटना दुखद है. लेकिन सीएम रात 2.30 बजे यहां पहुंचे जिससे जाहिर है कि सरकार कितना सीरियस है. सीएम ने खुद घटना स्थल का निरीक्षण किया. मंत्री ने कहा कि मैंने निरीक्षण किया जानकारी मिली है कि शॉट सर्किट हुआ था. यह 284 बेड का ट्रामा सेंटर है. जिस वार्ड में यह घटना हुई उसमें इतनी आग नहीं थी जितना धुआं ज्यादा था. उसके बावजूद एक आईसीयू में से 11 के 11 को बचाया गया जबकि जहां यह घटना हुई वह 11 में से 5 को बचाया गया. 6 लोग धुआं के कारण हादसे के शिकार हो गए क्योंकि वह वेंटिलेटर पर थे और उन्हें वेंटिलेटर पर से हटाया जाता है तो वैसे उनके साथ हादसे होने की आशंका थी. हमने जांच 6 सदस्यों की जांच कमेटी बना दी है जो दोषी होगा उन पर सख्त कार्रवाई होगी. सीसीटीवी पर हमें जब फुटेज मिलेगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. #rajasthan #rajasthannews #breakingnews #jaipur #smshospital #rajasthanhindinews #fire #TikaramJull #gajendrasinghkhinvsar

संबंधित वीडियो

postar_raj_4pm
5:35
अक्टूबर 06, 2025 17:24 pm IST