Fire Jaipur SMS Hospital: राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार रात आग लग गई. आग ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर आईसीयू वार्ड में लगी. हादसे के समय वार्ड में कई मरीज भर्ती थे. जानकारी के मुताबिक आग में झुलसने से 8 लोगों की मौत हो गई है, ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर अनुराग धाकड़ ने इन मौतों की पुष्टि की है. #rajasthan #rajasthannews #breakingnews #jaipur #smshospital #rajasthanhindinews #fire #TikaramJull