जयपुर के SMS अस्पताल में रिश्वतखोरी के एक बड़े मामले में न्यूरो सर्जरी विभाग के HOD और एडिशनल प्रिंसिपल, डॉ. मनीष अग्रवाल को सस्पेंड कर दिया गया है। ACB ने उन्हें 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। यह रिश्वत ब्रेन सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले कॉइल की खरीद के बिल पास करने के एवज में मांगी गई थी। डॉ. अग्रवाल अग्निकांड वाले ICU की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। इस घटना ने सरकारी अस्पतालों में नैतिकता और भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है और कई चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है।