Snake in Train: Train के AC Coach में निकला Snake , मचा हड़कंप

  • 3:34
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2024

Snake in Train: जयपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में सांप निकालने का मामला सामने आया है. ट्रेन जयपुर से चली तो कोटा के पास A1 कोच में यात्री को सीट के नीचे सांप नजर आया. इसके बाद कोच में अफरा तफरी मच गई. जैसे ही ट्रेन कोटा जंक्शन पर पहुंची, स्नेक कैचर को बुलाया गया. स्नेक कैचर ने सांप को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत की. लेकिन, सांप का रेस्क्यू नहीं हो सका.

संबंधित वीडियो