Sriganganagar water issue: श्रीगंगानगर की मिट्टी किसानों की मेहनत और फसलों की हरियाली से सजी होती है, आज वो प्यासी है. इस क्षेत्र के खेतों की लाइफलाइन बीकानेर कैनाल पानी की कमी से जूझ रही है. राजस्थान के हिस्से का 2500 क्यूसेक पानी तय है, लेकिन खखां हेड पर सिर्फ 1628 क्यूसेक पानी पहुंच रहा है. एक अनसुलझे जल विवाद ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. पिछले महीने जुलाई में श्रीगंगानगर में अच्छी बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी थी और खेतों में बंपर बुवाई हुई. धान, कपास, और मूंग की फसलों ने खेतों को हरा-भरा कर दिया. उम्मीद थी कि बीकानेर कैनाल और गंगनहर का पानी उनकी मेहनत को फल देगा. लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ी और 40 डिग्री सेल्सियस का तापमान खेतों को झुलसाने लगा, नहरों में पानी की कमी से फसलें मुरझा गई.