दौसा के बांदीकुई में वन विभाग की टीम पर पथराव, 3 वनकर्मी सहित महिला मजदूर घायल

  • 5:42
  • प्रकाशित: फ़रवरी 06, 2024
दौसा (Dausa) के बांदीकुई (Bundikui) में बाउंड्री वॉल के निर्माण को लेकर वन विभाग के कर्मचारियों से स्थानीय लोगों का विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए लोगों ने वन वन विभाग (Forest Department) के कर्मचारियों पर पथराव दिया. इस घटना के दौरान फॉरेस्टर महेंद्र गुर्जर (Mahendra Gurjar), वनरक्षक पिंकी जांगिड़ और भगवानी मीणा घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत बांदीकुई सीएचसी (Bandikui CHC) में भर्ती कराया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

संबंधित वीडियो