देश की सड़कों पर घूमते आवारा कुत्ते अब सिर्फ डर नहीं बल्कि एक गंभीर खतरा बन चुके हैं। बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों पर होते हमलों के बीच अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर बेहद सख्त रुख अपनाया है। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, संदीप मेहता और एनवी अंजारिया की पीठ ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि "सड़कें सुरक्षित होनी चाहिए और इंसानों की सुरक्षा सर्वोपरि है।" इस सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान का हवाला देते हुए बताया कि कैसे पिछले 20 दिनों में आवारा पशुओं की वजह से दो जज दुर्घटना का शिकार हुए।