राजस्थान विधानसभा उपचुनाव (Rajasthan Assembly by-election) में जीतने वाले सात विधायकों का शपथ ग्रहण आज सुबह 11 बजे स्पीकर वासुदेव देवनानी के चैंबर में होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री (CM) , डिप्टी मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister), बीजेपी सरकार (BJP Government) के मंत्री और नेता प्रतिपक्ष मौजूद रहेंगे. जीतने वाले पांच विधायक बीजेपी (BJP) के, एक कांग्रेस (Congress) और एक भारत आदिवासी पार्टी से हैं. शपथ लेने के बाद, उन्हें विधानसभा सचिवालय द्वारा सीटिंग अरेंजमेंट की जानकारी दी जाएगी ताकि आगामी सत्र में वे सही स्थान पर बैठ सकें.