कोटपूतली में जिला न्यायालय की स्थापना की मांग तेज हो गई है. कोटपूतली बार एसोसिएशन के आह्वान पर आज बाजार बंद रखे गए हैं. व्यापारिक, सामाजिक समेत विभिन्न संगठनों ने बंद को समर्थन किया है. बंद के चलते शहर के सभी बाजार और मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. दुकानों के शटर पूरी तरह से बंद है, जिससे आमजन खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहरभर में पुलिस बल तैनात किया हुआ है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके. #Kotputli #CourtDemand #MarketBandh #RajasthanProtest #DistrictCourt #KotputliStrike #JusticeForKotputli #LocalProtest #BarAssociation #RajasthanNews