Rajasthan AQI Today : राजस्थान में रविवार को अचानक जहरीली हवा फैल गई। सीकर में लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। ऐसी स्थिति से पूरे में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में लोगों में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सीकर के एडीएम रतन लाल ने बताया कि हॉस्पिटल लाए गए बच्चे लगभग ठीक हैं। हम इसकी जांच कर रहे हैं और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को तैनात किया है। बताया कि 15 बच्चों सहित 22 मरीजों को भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया, इसका कारण पास की भट्टी में कपड़ों का जलना है। #RajasthanNews #Sikar #AirPollution #ToxicAir #SikarNews #AQI #HealthAlert #BreakingNews #RajasthanAQI #ZehriliHawa #SikarHospital #PollutionControl