राजस्थान की सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा, हिंदू ही नहीं मुस्लिम भी करते हैं पूजा !

  • 4:37
  • प्रकाशित: सितम्बर 07, 2024

Dojraj Ganesh Mandir: देशभर में आज गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) धूमधाम से मनाई जा रही है.गणेश मंदिरों में भगवान गणपति की विशेष पूजा-अर्चना शुरू होने जा रही है. इस मौके पर राजस्थान में डीडवाना (Didwana) के दोजराज गणेश मंदिर (Dojraj Ganesh Mandir) में भगवान लंबोदर की 9 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है. भगवान गणेश की यह प्रतिमा राजस्थान की सबसे बड़ी प्रतिमा है. अभी तक इससे बड़ी प्रतिमा सिर्फ इंदौर (Indore) में ही है, जिसे बड़ा गणपति कहा जाता है. इस मंदिर की महिमा की बात करें तो यहां कहा जाता है कि शादी का पहला निमंत्रण देने से हर काम बिना किसी रुकावट के पूरा हो जाता है. इसीलिए यहां सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी आते हैं और भगवान गणेश को पहली पात्री चढ़ाकर उन्हें अपने निकाह का निमंत्रण देते हैं.

संबंधित वीडियो