Rajasthan Panchayat: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी 41 जिलों में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और नई पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है. इस बड़े फैसले के बाद पंचायती राज का प्रशासनिक और राजनीतिक नक्शा पूरी तरह बदल गया है. बाड़मेर, जैसलमेर जैसे रेगिस्तानी जिलों में विशेष छूट के चलते सबसे अधिक नई पंचायतों का गठन हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों को अब घर के पास ही पंचायत स्तर की सुविधाएं मिलेंगी. #RajasthanPanchayat #BhajanlalSarkar #PanchayatPunargathan #RajasthanNews #Barmer #Jaisalmer #PanchayatiRaj #NewPanchayats #Jaipur #RajasthanPolitics #GramPanchayat