Congress MLAs के निलंबन पर विधानसभा के बाहर-भीतर हंगामा जारी, कई बार स्थगित करना पड़ा सदन

  • 14:29
  • प्रकाशित: फ़रवरी 24, 2025

Rajastan Politics: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन के मामले पर सोमवार (24 फरवरी) को भी सदन में जमकर हंगामा हुआ. निलंबित विधायक पिछले सप्ताह शुक्रवार (21 फरवरी) से ही सदन में धरने पर बैठे हैं. पिछले सप्ताह राजस्थान विधानसभा में भजनलाल सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में एक टिप्पणी की थी जिसका कांग्रेस ज़ोर-शोर से विरोध कर रही है. पार्टी विधानसभा के बाहर भी पूरे राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है. सोमवार को कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की है और इसके लिए यूथ कांग्रेस और पार्टी के कार्यकर्ताओं को जयपुर बुलाया गया है. पार्टी के कई बड़े प्रादेशिक नेता भी विरोध में हिस्सा ले रहे हैं जिनमें बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी और प्रताप सिंह खाचरियावास जैसे नेता शामिल हैं.  

संबंधित वीडियो