राजस्थान के पाली जिले में गलघोटू बीमारी ने पशुपालकों पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है। पिछले 15 दिनों में तीस से ज़्यादा गाय और भैंसों की मौत हो चुकी है, जिससे पशुपालकों को लाखों का नुकसान हुआ है। होडियों की ढाणी में गुर्जर समुदाय के पशुपालक दूध बेचकर गुजारा करते थे, लेकिन अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इस जानलेवा जीवाणु संक्रमण से पशुओं में तेज बुखार, सांस लेने में कठिनाई और गर्दन में सूजन जैसे लक्षण दिखते हैं। हालांकि पशुपालन विभाग 16 पशुओं की मौत की पुष्टि कर रहा है और टीकाकरण शुरू करने का दावा कर रहा है, लेकिन पशुपालकों का कहना है कि समय पर टीके नहीं लगे। #PaliCattleDisease #Galghotu #LivestockLoss #AnimalDisease #CattleMortality #RajasthanFarmers #DiwaliSorrow #VeterinaryCare #PaliNews #CattleVaccination