ये है पुष्कर का सावित्री माता मंदिर जहां ब्रह्मा से नाराज माता ने की तपस्या

  • 10:52
  • प्रकाशित: जनवरी 19, 2024
पुष्कर (Pushkar) तीर्थ स्थल की गिनती भारत के सबसे पुराने धार्मिक शहरों में होती है. यहां देश-विदेश से हर साल हजारों सैलानी घूमने और सावित्री माता (Savitri Mata) के दर्शन करने आते हैं. आपको बता दें कि 750 फुट की ऊंचाई पर स्थित पुष्कर तीन तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है. पुष्कर में ब्रह्मा जी का पूरे देश में एकमात्र मंदिर है. इस मंदिर के साथ सावित्री माता के मंदिर की भी बहुत मान्यता है. राजस्थान (Rajasthan) की टीम भी सावित्री माता जी के दर्शन करने पहुंची.

संबंधित वीडियो