जोधपुर (Jodhpur) में एक ऐसा परिवार जिसकी चौथी पीढ़ी आज भी निस्वार्थ भाव से मानव सेवा में जुटी है. ये परिवार कई लोगों के लिए देवदूत बन चुका है. आपको बता दें कि 75 साल के दाऊलाल मालवीय (Daulal Malviya) 55 सालों से पानी में डूबते हुए लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं. और इनकी चौथी पीढ़ी भी पानी में डूबते लोगों की जान बचाने के सेवा कार्य में जुटी हुई है. प्रदेश भर में इनके परिवार को मालवीय बंधु के रूप में पहचाना जाता है.