Ration Card KYC: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिन पात्र लोगों का चयन इसके लिए हुआ है उन्हें राशन दी जाती है. लेकिन अब यह 30 जून को बंद हो सकता है. अगर इस योजना के पात्र लाभार्थियों ने E-KYC नहीं करवाया है. आपको बता दें, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के पारित निर्णय के बाद सभी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पात्र (national food security container) लाभार्थियों को ई-केवाईसी (E-KYC) करने के आदेश जारी किए गए हैं. ऐसे में सभी लाभार्थियों को E-KYC करवाना होगा. वरना उन्हें राशन नहीं दिया जाएगा.