सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) स्थित प्रदेश के सबसे बड़े रणथंभौर टाइगर रिजर्व (Ranthambore Tiger Reserve) में आज एक बार फिर टाइगर अटैक का मामला सामने आया है. जहाँ टाइगर ने अटैक में वन विभाग के वालिंटियर (Volunter) की बाल बाल जान बच गई.