Big Bhoj on Akshaya Tritiya: 200 बोरी आटा, 25 बोरी शक्क, 20 बोरी बेसन और 400 पीपे घी-तेल से 50 हजार लोगों का खाना तैयार हो रहा है. इस बड़े भोज को बनाने में करीब 70 महिला-पुरुष कारीगर जुटे हैं. भोज के लिए लड्डू तैयार हो चुका है. बड़े से मैदान में टेंट (Tent) लगाकर पूरे आयोजन की तैयारी की जा रही है. इस बड़े भोज की रसोई 5 दिन पहले से पकवान तैयार कर रही है. 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन 80 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह में करीब 50 हजार लोगों को खाना खिलाने की व्यवस्था की गई है. यह तैयारी राजस्थान के टोंक (Tonk) जिले में की गई है.