Treasure In Tonk : शनिवार को टोंक जिले के देवरी गांव में जमीन से निकली डेग में कोई खजाना नही था उसमें मिट्टी भरी हुई निकली है यह खुलासा ASI के अधीक्षक नीरज त्रिपाठी ने निवाई ओर देवरी गांव में घटना स्थल की जांच के बाद किया है सोमवार की शाम टोंक जिले के देवरी गांव में चारागाह जमीन में खुदाई में मिले डेग की जांच करने पंहुची जयपुर से ASI की टीम ने शनिवार को देवरी गांव में जमीन में मिली डेग की जांच की उस दौरान अंदर कक्ष में सूत्रों ने बताया कि अब तक कि जांच में खुदाई में मिली डेग में मिट्टी मिली है. #TonkNews #RajasthanKhazana #DeoriVillage #TreasureFound #RajasthanNews #BreakingNewsHindi #ViralVideo #TonkDistrict #KhazanaInIndia #MysterySolved #JCBExcavation