Jaipur में Municipal Corporation Heritage की कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों ने किया उग्र प्रदर्शन

  • 3:23
  • प्रकाशित: अप्रैल 04, 2025

जयपुर (Jaipur) में नगर निगम हेरिटेज (Municipal Corporation Heritage) की सीलिंग कार्रवाई के खिलाफ जौहरी बाजार के व्यापारियों ने विरोध किया. दुकानों को बंद करके बड़ी चौपड़ पर धरना दिया. व्यापारियों का कहना है कि कोर्ट के स्टे के बावजूद निगम दुकानें सील कर रहा है. अब तक करीब 90 दुकानें सील हो चुकी हैं और यह संख्या 900 तक पहुँच सकती है. व्यापारी बोले कि उनके पास कानूनी कागजात हैं और वे सभी टैक्स भरते हैं, फिर भी सीलिंग हो रही है. 

संबंधित वीडियो