Traditional Marriage: Modern Era युग में Royal Wedding में देखने को मिली पुरानी Culture की झलक

  • 7:16
  • प्रकाशित: जुलाई 13, 2024

Royal Wedding Rajasthan: आधुनिकता का दौर में शादी विवाह में करोड़ों का ख़र्चा कर शाही शादी का रिवाज अब आम हो गया है...पर 21वीं सदी में जालोर ज़िले में बारात में इसके अलग ही नज़ारा देखने को मिला… जालोर जिले के सायला इलाके के बावतरा गांव के रहनेवाले बिजनेसमैन वगताराम देवासी के बेटे विक्रम की शादी में परंपरा की झलक दिखी...बाराती सूट-बूट की बजाय परंपरागत सफेद कुर्ता-धोती और लाल पगड़ी में दिखे....वहीं 15 से अधिक ऊंट गाड़ियों पर सवार होकर बारात दुल्हन के घर तक पहुंची। बिजनेसमैन के बेटे की शादी सायला के वालेरा गांव के किसान सोपाराम की बेटी से हुई है । आपको बता दे वगताराम की अफ्रीका और मैसूर में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट हैं। प्लास्टिक के सभी प्रकार के घरेलू आइटम निर्मित होते हैं।

संबंधित वीडियो