दौसा में सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सैनी की आत्महत्या का मामला गरमा गया है। परिजन पिछले 22 घंटों से अधिक समय से जिला अस्पताल में धरने पर बैठे हैं, 6 प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी है। इसमें 5 करोड़ रुपए का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शहीद का दर्जा जैसी मांगें शामिल हैं। प्रशासन के साथ पांच दौर की वार्ता विफल रही है, जिससे परिजनों में आक्रोश बढ़ गया है। ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों का भी परिजनों को समर्थन मिल रहा है। इस संवेदनशील मामले से जुड़ी पल-पल की अपडेट और परिजनों की भावुक अपील जानने के लिए देखें ये वीडियो.